मजदूर कर्मयोगी है
अपने साधना के पथ का,
रहता है निरंतर
प्रयासरत ,
पूरी करने के लिए
औरों के जीवन
के अनुष्ठान को |
करता है
जीवन अपना होम
जिसमें जलती हैं
उसकी समस्त आकांक्षाएँ
यही है मजदूर की परिभाषा !
"लारा"
अपने साधना के पथ का,
रहता है निरंतर
प्रयासरत ,
पूरी करने के लिए
औरों के जीवन
के अनुष्ठान को |
करता है
जीवन अपना होम
जिसमें जलती हैं
उसकी समस्त आकांक्षाएँ
यही है मजदूर की परिभाषा !
"लारा"
7 comments:
दिवस को सार्थक करती सुन्दर प्रस्तुति।
सशक्त और सामयिक , सटीक।
हाँ यही परिभाषा है मजदूर की ।
सुधिजनों का आभार 🙏
कर्म पथ पर कर्मयोगी
आभार आदरणीय
सत्य और सार्थक रचना.
एक टिप्पणी भेजें