जलाने की क्या ख़ूब सजा देता है
सोमवार, जून 28, 2021
जलाने की क्या ख़ूब सजा देता है
चराग़ ही कभी घर जला देता है
नहीं डरते लोग अपने अंजाम से
छल-कपट कितना मज़ा देता है
इंसान की फ़ितरत नहीं ये, मगर
छोटी बातों को भी वो हवा देता है
जिसको देखो कदमों की भूल का
ठोकरों पर इल्ज़ाम लगा देता है
दर्द होता है जब कोई दगा देता है
बहुत होता है जब कोई सगा देता है
"रजनी मल्होत्रा नैय्यर"
बोकारो थर्मल
Posted by डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) at 28.6.21 1 comments
शनिवार, जून 19, 2021
पिता दिवस
त्याग समर्पण प्यार पिताजी
खुशियों का संसार पिताजी
हर शय वो क़दमों में रख दें
सुख का हर आधार पिताजी
*******************
छत औ दरों-दीवार पिताजी
बीच भँवर पतवार पिताजी
मजबूती से थामें हर पल
गृहस्थी का भार पिता जी
"रजनी"
Posted by डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) at 19.6.21 0 comments
सदस्यता लें
संदेश (Atom)