सोमवार, फ़रवरी 21, 2011

मेरे शब्द ,मेरे विचार .

मेरे शब्द ,मेरे विचार .


जिस दिन ये भरम टूट जायेगा उस दिन हम भी बिखर जायेंगे तिनके के जैसे .
तो अच्छा है हम भी इसी भरम में खुश रहें , जिसमे दुनिया खुश रहती है|
"मेरे पास सब कुछ है "


अपनी गलतियों पर पर्दा डालने से अच्छा है उन्हें बखूबी स्वीकार कर सुधारा जाये |

एक के कदम  "हजारों के रास्ते बनते हैं " तो क्यों न हम  " हर रोज़ एक नयी राह  बनाएं |

जिस शक्ति (नारी ) की जयगाथा पुरानो में शोभ रही थी, 
आज अपनी ही कमजोरी से वो कहीं कहीं शक्तिहीन है (नारी) 

अपनी कमजोरी को और कमजोर न बना कर, उसे अपनी शक्ति बनाओ 
फिर    "तलवार भी तुम और  ढाल भी तुम"  |

सही अर्थ में पुरुष वही है जो अपने बल का प्रयोग असहायों के सहयोग के लिए करें,
न की निर्बल व् अबला पर बल आजमा कर |

कहते हैं आँसू  हमें कमजोर बनाते हैं, नहीं ये हमें और मजबूती प्रदान करते हैं अपने लक्ष्य को पाने की "|

हर राह आसान होगी "बस संकल्प पक्का होना चाहिए "

"रजनी नैय्यर मल्होत्रा "