एक पुरुष
एक स्त्री को
भददी- भददी
गालियाँ दे रहा था
और निरंतर
उस स्त्री की
पिटाई कर रहा था |
कुछ लोग,
जिनमें स्त्रियों की
संख्या ज़्यादा
थी
पास से देखते
आपस में कहते रहे,
ये पति- पत्नी का
मामला है
हमें इससे क्या ?
ये कुछ भी करें !
सभी
ये कह वहां से
खिसक गए ।
कुछ दिनों बाद
पत्नी,
पति को
अपने हाथों से
खिला रही थी
अपने घर के
प्रांगन में ।
तभी,पड़ी
उनदोनों पर
एक
पड़ोसन की नज़र ,
ये देख आसपास
चर्चे फ़ैल गए
कितने बेशर्म हैं
ये लोग ,
क्या पति- पत्नी को
ऐसे रहा जाता है ?
ये आईना है
हमारे सभ्य
समाज का
जिसमें
हम रहते हैं ।
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
एक स्त्री को
भददी- भददी
गालियाँ दे रहा था
और निरंतर
उस स्त्री की
पिटाई कर रहा था |
कुछ लोग,
जिनमें स्त्रियों की
संख्या ज़्यादा
थी
पास से देखते
आपस में कहते रहे,
ये पति- पत्नी का
मामला है
हमें इससे क्या ?
ये कुछ भी करें !
सभी
ये कह वहां से
खिसक गए ।
कुछ दिनों बाद
पत्नी,
पति को
अपने हाथों से
खिला रही थी
अपने घर के
प्रांगन में ।
तभी,पड़ी
उनदोनों पर
एक
पड़ोसन की नज़र ,
ये देख आसपास
चर्चे फ़ैल गए
कितने बेशर्म हैं
ये लोग ,
क्या पति- पत्नी को
ऐसे रहा जाता है ?
ये आईना है
हमारे सभ्य
समाज का
जिसमें
हम रहते हैं ।
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"