सुख दुख का है ताना बाना
जीवन में इनका आना जाना
जैसे दीपक संग है बाती
सुख- दुख हैं जीवन के साथी
चाहिए जीने का बहाना
जीवन में इनका ताना बाना
दुःख दर्शाती है मजबूरी
है रिश्तों की भी परख ज़रूरी
ग़म से मन को मत भरमाना
जीवन में इनका ताना बाना
कुछ अपने भी छल जाएँगे
गर हालात बदल जाएँगे
हँसना और सदा मुस्काना
जीवन में इनका ताना बाना
"लारा"
जीवन में इनका आना जाना
जैसे दीपक संग है बाती
सुख- दुख हैं जीवन के साथी
चाहिए जीने का बहाना
जीवन में इनका ताना बाना
दुःख दर्शाती है मजबूरी
है रिश्तों की भी परख ज़रूरी
ग़म से मन को मत भरमाना
जीवन में इनका ताना बाना
कुछ अपने भी छल जाएँगे
गर हालात बदल जाएँगे
हँसना और सदा मुस्काना
जीवन में इनका ताना बाना
"लारा"
9 comments:
अहा , कितनी सरल और कितनी गहरी । प्रभावपूर्ण पंक्तियां
बढ़िया पंक्तियाँ
अच्छी कोशिश है रिदमिक इफेक्ट लाने के लिए के लिए कोशिश जारी रहे
सब कुछ ताना-बाना ही है...
बहुत सुन्दर रचना।
अति उत्तम वाह क्या बात है
बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति !
अति उत्तम !
आप सभी सुधीजनों को बहुत बहुत आभार 🙏
एक टिप्पणी भेजें