रविवार, अप्रैल 26, 2020

पर कागज़ पर चलता नही जीवन का जहान

भूख और ग़ुरबत ने ले ली कई लोगों की जान
बनती ऐसी चर्चित पँक्तियाँ अखबारों की शान
पर कागज़ पर चलता नही जीवन का  जहान
देगा सबकी वक़्त  गवाही मत  घबरा   नादान
"लारा"