भूख और ग़ुरबत ने ले ली कई लोगों की जान
बनती ऐसी चर्चित पँक्तियाँ अखबारों की शान
पर कागज़ पर चलता नही जीवन का जहान
देगा सबकी वक़्त गवाही मत घबरा नादान
"लारा"
बनती ऐसी चर्चित पँक्तियाँ अखबारों की शान
पर कागज़ पर चलता नही जीवन का जहान
देगा सबकी वक़्त गवाही मत घबरा नादान
"लारा"
2 comments:
बहुत सुन्दर और मार्मिक मुक्तक।
आदरणीय आभार 🙏
एक टिप्पणी भेजें