अब तो हर शय पर तू छाने लगा है
हर शख्स पे तेरा चेहरा नज़र आने लगा है.
चाहत में मिलेगी ऐसी सज़ा , मालूम न था
रह -रह कर याद-ए-माज़ी सताने लगा है.
भर जाते हैं ख़्वाब आँखों में, नींद आये बिना,
तू तो जगती आँखों में सपना दिखाने लगा है.
यह अदा-ए -बेन्याज़ी जान ले लेगी मेरी
तेरी ख़ामोशी मुझे पागल बनाने लगा है.
कभी वक़्त को हम आज़माते थे,
आज वक़्त हमें आज़माने लगा है.
अब कटते नहीं हैं ये लम्हे ये घड़ियाँ,
मौसम भी अपना रंग दिखाने लगा है.
अब तो हर शय पर तू छाने लगा है,
हर शख्स पे तेरा चेहरा नज़र आने लगा है.
हर शख्स पे तेरा चेहरा नज़र आने लगा है.
चाहत में मिलेगी ऐसी सज़ा , मालूम न था
रह -रह कर याद-ए-माज़ी सताने लगा है.
भर जाते हैं ख़्वाब आँखों में, नींद आये बिना,
तू तो जगती आँखों में सपना दिखाने लगा है.
यह अदा-ए -बेन्याज़ी जान ले लेगी मेरी
तेरी ख़ामोशी मुझे पागल बनाने लगा है.
कभी वक़्त को हम आज़माते थे,
आज वक़्त हमें आज़माने लगा है.
अब कटते नहीं हैं ये लम्हे ये घड़ियाँ,
मौसम भी अपना रंग दिखाने लगा है.
अब तो हर शय पर तू छाने लगा है,
हर शख्स पे तेरा चेहरा नज़र आने लगा है.
12 comments:
अच्छा काफ़िया लगा। नूतन वर्ष की शुभकामनाएं
hardik aabhar aapdon ko.......
gafil ji.......
lalit ji .........yun hi achhaiyon ke sath kamiyan bhi batayenge.......
मंगल मय नव वर्ष आपको ,मुबारक हो साल की हर सुबह शाम आपको .ब्लॉग की विविधता अपनी रचनाओं से बढाए रहें .
अब तो हर सू तेरा चेहरा छाने लगा है .आईने में खुद को देखू नजर तू आने लगा है .
बहुत सुन्दर रचना.
नए साल की हार्दिक बधाई आपको
्बहुत सुन्दर ……………नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं.
mera hardik aabhar aap sabhi ko
VAH BS AK HI VAKY ... KYA KHOOB LIKHA HAI .
khubsurat rachna
aapki is sundar raachna se man harshit ho utha..sath hi aapki "bhar do jam se paimana mera" bhi bahut achchi lagi...aapko nav varsh ki haardik badhai..evam kabhi mere yahan bhi aayen..margdarshan ki abhilasha hai..
रजनी जी सबसे पहले आपको नए साल की मुबारकबाद पेश करता हूँ | खुबसूरत ग़ज़ल है आपकी, इसमें यादों की कशक , माज़ी की तल्ख़ी ,नाकामी -ए-मुहब्बत , आम इन्सान का रेवाईती आमियानापन सबकुछ शामिल है इसमें |इसलिए तो एक बड़े शायर ने कहा है-----
"याद-ए-माज़ी अज़ाब है या रब ,
छीन ले मुझसे हाफ्ज़ा मेरा "
idhar niyamit aapki rachnaon se waaqif ho raha hun.aap nisandeh kamaal kar rahi hain.pichhli gazal bhi khoob thi.
एक टिप्पणी भेजें