आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई.
एक रचना भारत माँ को समर्पित.......
हे मातृभूमि,हे भारतमाता,
तू हमारी आन है,तू हमारी शान है,
तेरे चमन के खिलते सुमन हम,
तेरे चरणों में माँ जान है,
सदा रहे तेरा चोला धानी,
तू खिलती रहे बन शहजादी,
है हमको प्यारी माता,
ये तेरी मेरी आज़ादी,
सदा हिमालय तेरा ताज रहे,
तेरा सब पर ही माँ राज रहे,
कल,कल करते सागर नदियाँ,
तेरे चरणों का पखार करे,
आसमान पे माँ ये तिरंगा,
हरदम ही फहराएगा,
जिसकी होगी शामत आई,
वो ही हमसे टकराएगा,
किसके दूध में इतनी ताकत,
जो तुझे हाथ लगाएगा,
तेरे नैनो के ज्वाला से,
वो भस्मीभूत हो जायेगा,
बच्चा बच्चा भरा देशप्रेम से,
भगत सिंह ,और मनु बाई,
आज लड़ते हैं जाति पाति में पड़,
अगर जरूरत पड़ जाए,
तो बन जाएँ भाई भाई,
तेरे चोले पे ए माता,
दाग ना कोई आएगा,
हर हाथ उठने से पहले,
धरा में काट गिर जायेगा,
वो होगा किस्मत वाला,
जो भारत को जन्मभूमि पायेगा.
BY--------- RAJNI NAYYAR MALHOTRA
शुक्रवार, जनवरी 22, 2010
हे मातृभूमि,हे भारतमाता,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 comments:
nice poem....
thanks........
एक टिप्पणी भेजें