माँ की ममता किसी ख़ास पल की मोहताज नहीं फिर भी
मातृ दिवस की बधाई संसार की सभी माताओं को
आह दर्द और बेचैनियों को पहचान लेती है
वो बिन बोले ही सारी बातें जान लेती है
माँ का राब्ता बच्चों संग दिल-ओ-जान से
गुज़र जाती है हद्द से जब वो ठान लेती है
************************************
स्नेह का पिटारा हो, रोज खुल जाती हो, लगती हो त्यौहार माँ
****************************************
"जब भी मचलता है मेरे अंदर का बचपन,
पास तेरे आकर माँ लिपट जाता है मेरा बचपन "
************************************
चूम लिया माँ ने लगाकर गले से हर बला मेरे सर से टल गई
****************************************
तेरे हुनर के क़द सा कुछ भी नहीं ,तुझ पर लिखूँ भी तो क्या लिखूँ माँ ( 😊 अपनी माँ समर्पित )
********************************************
सफ़र में माँ की दुआओं का सर पे साया है हर एक बला से मुसीबत से बचा लेगा
*******************************************
"लारा"
मातृ दिवस की बधाई संसार की सभी माताओं को
आह दर्द और बेचैनियों को पहचान लेती है
वो बिन बोले ही सारी बातें जान लेती है
माँ का राब्ता बच्चों संग दिल-ओ-जान से
गुज़र जाती है हद्द से जब वो ठान लेती है
************************************
स्नेह का पिटारा हो, रोज खुल जाती हो, लगती हो त्यौहार माँ
****************************************
"जब भी मचलता है मेरे अंदर का बचपन,
पास तेरे आकर माँ लिपट जाता है मेरा बचपन "
************************************
चूम लिया माँ ने लगाकर गले से हर बला मेरे सर से टल गई
****************************************
तेरे हुनर के क़द सा कुछ भी नहीं ,तुझ पर लिखूँ भी तो क्या लिखूँ माँ ( 😊 अपनी माँ समर्पित )
********************************************
सफ़र में माँ की दुआओं का सर पे साया है हर एक बला से मुसीबत से बचा लेगा
*******************************************
"लारा"
9 comments:
बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ ,मातृदिवस की बधाई हो आपको
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 10 मई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
आभार सुधिजनों 🙏
माँ को सादर नमन !
सुंदर ।भावपूर्ण
मातृ दिवस पर सुन्दर प्रस्तुति।
MA की महिमा अपरम्पार है ..
सुंदर पंक्तियाँ हैं ...
आभार आपसभी को
सुंदर पंक्तियाँ.....माँ को सादर नमन
एक टिप्पणी भेजें