कभी
जलते चराग के लौ को बना कर अपना साथी,
हमने दास्तान सुना दी गम -ए- ज़िन्दगी की |
कभी हवा के झोंके संग "रजनी" उड़ा दिए ,
जितने भी मिले दस्तूर दुनिया के चलन से |
हमने दास्तान सुना दी गम -ए- ज़िन्दगी की |
कभी हवा के झोंके संग "रजनी" उड़ा दिए ,
जितने भी मिले दस्तूर दुनिया के चलन से |
********************************************************
आज तो दर्द से मुलाक़ात
करने दीजिये,
कबतक मेरे दर से वो खाली हाथ जाये ?
**********************************************************
कबतक मेरे दर से वो खाली हाथ जाये ?
**********************************************************
एक दरिया
ख्वाब में
आकर यूँ कहने लगा ,
औरों की तरह तू मुझमें हाथ धोता क्यों नहीं "
औरों की तरह तू मुझमें हाथ धोता क्यों नहीं "
*******************************************************
कुछ लोग तुकबंदियों को ग़ज़ल कहते
हैं,
जैसे ग़रीब झोपड़े को महल कहते हैं |
जमाने में किसी काम की आगाज़ को ,
कुछ लोग , आरम्भ, कुछ पहल कहते हैं |
जैसे ग़रीब झोपड़े को महल कहते हैं |
जमाने में किसी काम की आगाज़ को ,
कुछ लोग , आरम्भ, कुछ पहल कहते हैं |
********************************************************
ग़मों को पी जाईये, खुशियों
को बाँटिये,
फूलों से राह सजाईये , काँटों को छांटिए |
हमदर्दी से दिल मिलाईये, दुश्मनी को पाटिये ,
अमन का पैगाम "रजनी" सरहदों में बाँटिये |
फूलों से राह सजाईये , काँटों को छांटिए |
हमदर्दी से दिल मिलाईये, दुश्मनी को पाटिये ,
अमन का पैगाम "रजनी" सरहदों में बाँटिये |
************************************************************
सागर सा उन्मादी न हो , बस दरिया सा बहता चल,
सहरा के अनल सा न हो , बस समां सा जलता चल |
सहरा के अनल सा न हो , बस समां सा जलता चल |
" सियहबख्ती है पैवस्ते -जबीं ,
एक मिटे तो दूसरी उभर आती है "
एक मिटे तो दूसरी उभर आती है "
**************************************************************
रजनी नैय्यर मल्होत्रा
7 comments:
बहुत सुंदर प्रस्तुति,,,,रजनी जी,,,
RECENT POST : गीत,
रजनी जी बहुत ही सुन्दर लिखा है आपने ..
यहाँ भी पधारें www.arunsblog.in
जबरदस्त |
बधाई इस प्रस्तुति पर |
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (29-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
pasand aaee aapki ye gazal ...Rajni ji
waah ..
Aap sabhi ko mera hardik aabhar ...
एक टिप्पणी भेजें