शनिवार, जनवरी 09, 2010

पता है मुझे, तुम इक्कीसवी सदी में जी रही हो|

अभी कुछ दिनों पहले मेरी एक रचना आई थी जिसका शीर्षक मैंने "पछतावा"रखा था| उस रचना में मैंने समाज में नारी के ऊपर फब्तियां करते पुरुषों(मनचले लड़कों ) को दिखाया था,इस वर्ग पर कटाक्ष था मेरे लेख में|पर,उस लेख से मै पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी,और कुछ आवाम भी ,जिनके प्रश्न मुझे आये रजनी जी हर जगह मर्द गुनाहगार नहीं होता, उनमे लड़कियों का भी दोष होता है |मै भी इस बात को मानती हूँ ,ताली एक हाथ से नहीं बजती|

ये लेख उन कलियुग की बालाओं के लिए है,जिन्होंने बिना हाला के पान से ही ,मदमत कर रखा है अपने अदाओं से,जिस्म की नुमाइश से,तंग हाल कपड़ों से|जिसमें देख कर किसी के भी ह्रदय में हलचल मच जाये,कम्पन हो जाये अंतरात्मा में|

नारी का गहना "शर्म " को कहा गया है,शर्म का अभिप्राय दो तरह का होता है|एक निगाहों में शील,दूसरा वैसे वस्त्र,वैसी अदाएं ,जो आपको खुबसूरत दर्शाती हों,मोहक लगनेवाली हों|
ना की नशीली हावभाव से पुरुष वर्ग को आकर्षित करती हों|

परदे में रहने दो,परदा ना उठाओ,
ऐसे ही रहा तो,जीना मुश्किल हो जायेगा  |

पर्दानशीं होती रही जो बेपर्दा,
शर्म को भी शर्म आ जाएगी|

घूँघट उतना ही उठाओ कि,
चाँद दिख जाए

इतना भी ना कि,सरक जाए,
हो जाओ पानी,पानी|

ये कलियुग कि अप्सराओं,
मेनका ना बन जाओ

क्योंकि,यहाँ कोई विश्वामित्र नहीं|

महाभारत  में हुआ  ,
द्रौपदी का  चीरहरण |

पर आज तो चीरहरण की जरुरत ही नहीं,
क्योंकि,तुम ही खुद द्रौपदी हो,
खुद हो दुर्योधन,

परदा की वजाय दिखाती हो यौवन|

जब खुद कहती हो ,
आ बैल,मुझे मार,तो क्या करे संसार|

खुद ही लगा कर आग,
कहती हो, कैसे बचाऊं दामन|

दामिनी सी चपला रहोगी,
तो होगा चंचल,
किसी का भी मन |

कहते हैं अमूल्य वस्तु को
सहेज कर रखा जाता है
सहेजो तन को,अमूल्य है ये धन|

पता है मुझे,
तुम इक्कीसवी सदी में
जी रही हो|

फिर भी ये समझ लो,
किसी भी चीज़ की अति,
विनाश का कारण बन जाती है|

"अति का भला न बोलता,
अति की भली ना चुप,
अति की भली न बरसना,
अति की भली ना धूप"

"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"