गुरुवार, दिसंबर 03, 2009

बेमोल बिक गए, हम तो, तेरी , एक मुस्कान पर.

चाहता,
अगर मै तो,
तेरी,
हर कसम को ,
तोड़ जाता,

मिलने की,
बेकरारी,
इस कदर थी,

हर पहरे को ,
तोड़ जाता,

तुने ही,
रोका,
तेरे शहर ,
न आने को,

पर ,
मेरी ख्वाहिश से,
पहले,
तेरी खुशियाँ ,
देखी मैंने,

ना होता,
तेरा फिकर तो,
खरीदार,
बहुत थे,
बाज़ार में,

बिकने चला,
जाता,
पर,
बेमोल बिक गए,
हम तो,
तेरी ,
एक मुस्कान पर.

"rajni"

मैंने एक महल बनाया है ख़्वाबों का

मैंने एक,
महल बनाया है ,
ख़्वाबों का,
इसमें,
रंग भरे हैं ,
मेरे सपनों ने,
प्रेम की,
विश्वास की दीवारें हैं,
और,
चुलबुली सोंच,
ईसमें,
लहराते हैं ,
चिलमन बन कर,
इस महल में ,
मेरे साथ,
मेरे सपनों का,
शहजादा है,
जिसके साथ,
ताउम्र ,
इस महल में,
राज करने का,
दिल का इरादा है.

 "रजनी"