विवाह के बारहवे वर्षगांठ पर राजेश को ..........
तुम्हारे साथ लिए,
सात फेरे,
व् सात वचन ,
के साथ
बारह वर्ष ,
गुजर गए.
पर ,
सारे वचनों के मोल,
मैंने ही निभाए ,
तुमने तो,
जो वक़्त बीते,
उन्हें निभाया नहीं,
बस गुजारा है.
फिर भी ,
ये कामना है ,
अब आनेवाला हर पल,
हमारे विवाह के ,
सात फेरों व्
सात वचनों की तरह,
पूरी मजबूती से ,
गठबंधन की तरह ,
बंध जाये.
एक दुसरे के प्रति,
प्रेम, विश्वास ,
समर्पण के साथ.
जिस अग्नि को ,
साक्षी मानकर ,
हमने जीवनसाथी,
बन आजीवन ,
साथ निभाने की ,
कसमे उठायी थीं.
ये गठबंधन ,
किसी भी हालात में,
ना टूटे.
ना ही ,
क्रोध की अग्नि में ,
भस्म हो.
ये शिकायत नहीं तुमसे,
तुम तो सदा ही ,
निन्यानबे के चक्कर में ,
पड़े रहे,
शायद हमारा फेरा ही ,
निन्यानबे का पड़ा.
क्योंकि ,
उस दिन ,(१८ -२-१९९९)
अठारह फरवरी उन्नीस सौ निन्यानबे था .
चाहती हूँ ऐसे रहना,
तेरे साथ,
जैसे गुलाब में उसकी खुशबू.
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
तुम्हारे साथ लिए,
सात फेरे,
व् सात वचन ,
के साथ
बारह वर्ष ,
गुजर गए.
पर ,
सारे वचनों के मोल,
मैंने ही निभाए ,
तुमने तो,
जो वक़्त बीते,
उन्हें निभाया नहीं,
बस गुजारा है.
फिर भी ,
ये कामना है ,
अब आनेवाला हर पल,
हमारे विवाह के ,
सात फेरों व्
सात वचनों की तरह,
पूरी मजबूती से ,
गठबंधन की तरह ,
बंध जाये.
एक दुसरे के प्रति,
प्रेम, विश्वास ,
समर्पण के साथ.
जिस अग्नि को ,
साक्षी मानकर ,
हमने जीवनसाथी,
बन आजीवन ,
साथ निभाने की ,
कसमे उठायी थीं.
ये गठबंधन ,
किसी भी हालात में,
ना टूटे.
ना ही ,
क्रोध की अग्नि में ,
भस्म हो.
ये शिकायत नहीं तुमसे,
तुम तो सदा ही ,
निन्यानबे के चक्कर में ,
पड़े रहे,
शायद हमारा फेरा ही ,
निन्यानबे का पड़ा.
क्योंकि ,
उस दिन ,(१८ -२-१९९९)
अठारह फरवरी उन्नीस सौ निन्यानबे था .
चाहती हूँ ऐसे रहना,
तेरे साथ,
जैसे गुलाब में उसकी खुशबू.
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
24 comments:
रजनी जी,
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर आपको और राजेश को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !
आदरणीय रजनी मल्होत्रा जी
नमस्कार !
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर आपको और राजेश जी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !
ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !
shubhkamnayen
ये जोड़ी सदा मुस्कुराती रहे यही कामना है ईश्वर से
आप दोनों को शादी की वर्षगाँठ बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ , सुखी , प्रसन्न और दीर्घायु हों , हार्दिक शुभकामनाएं हैं
ninyanbe ka fera ninyanbe saal tak rahe...aisee kamna hai meri..:)
ninyanbe ka fera ninyanbe saal tak rahe...aisee kamna hai meri..:)
आदरणीय रजनी मल्होत्रा जी नमस्कार
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर ढेर सारी शुभकामनाएँ
विवाह की बाहरवें वर्ष गांठ पर बधाई स्वीकारें पर कविता की पंक्तियाँ कुछ दर्द वयां करती हैं ...ईश्वर से दुआ है कि आपकी जिन्दगी "कमल" सी सुंदर हो और आप जिन्दगी में हमेशा खुश रहें ..यही कामना है ...इस उपलक्ष पर आपको क्या दिया जा सकता है ..चलो आपके ब्लॉग का अनुसरण कर रहा हूँ ...आप प्रसन्न रहें यही कामना है ...
बहुत-बहुत बधाई .....और शुभकामनायें ।
99 का चक्कर बङा बुरा होता है । अबकी आपने बङी अजीब भावाव्यक्ति की ।
खैर..आपको बहुत बहुत बधाई । जीवन इसी उतार चढाव का नाम है ।
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ !
happy anniv ;;;; bahut sunder likha hai
आप सभी को मेरे और राजेश जी के ओर से हार्दिक नमन .........
ज्ञानचंद मर्मज्ञ जी ...........
संजय भास्कर जी
रश्मि दीदी...
मुकेश जी ..........
अमरेन्द्र जी .....
केवल राम जी .....
सदा जी ..
राजीव जी ..
ललित जी ..
रोशी जी ..
एक बार फिर आप सभी का आभार .........
चाहती हूँ ऐसे रहना,
तेरे साथ,
जैसे गुलाब में उसकी खुशबू.
Rajni ji khoobsurat ehsas hai.shadi ki is barhavin salgirah par hardik badhai.
आपको बहुत शुभ कामनाएं.
कुछ कमियां कुछ प्राप्तियां ,
यही जीवन है.
सलाम.
Belated happy marriage anniversary to you and Rajesh ji .
Regards,
.
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर आपको और राजेश को ढेर सारी हार्दिक शुभकामानायें , आशीर्वाद।
विवाह के बारहवें वर्षगाँठ पर ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ .
विलम्बित बधाइयां.
hum dono ki or se aap sabhi ko hardik naman ..
shubhkamnayen.....kavita ka uphar bhi bahut khoobsurat hai.
अच्छी रचना
समय मिले तो मेरे एक नए ब्लाग "रोजनामचा" को देखें। कोशिश है कि रोज की एक बड़ी खबर जो कहीं अछूती रह जाती है, उससे आपको अवगत कराया जा सके।
http://dailyreportsonline.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें