चंचलता की मै मूरत हूँ,
लोग कहते हैं , मै खूबसूरत हूँ.
बोलो कौन हूँ मै ?
ख़ुशी हूँ मै.
जिसके ज़िन्दगी में ,
वो तो मालामाल है,
जिसके ज़िन्दगी से बाहर,
वो तो कंगाल है.
हर कोई चाहता है,
मेरा ज़िन्दगी में साथ.
तीखी जीवन में मैं मिठास हूँ,
सूखे अधरों की मै प्यास हूँ.
आसां नहीं,
हर ज़िन्दगी में मेरा आना,
क्योंकि,
ख़ुशी चीज़ ही है ,
मुश्किल से मिल पाना.
हर कोई जीवन में ,
मेरी तमन्ना रखता है,
भर जाये सागर जीवन में,
ऐसी चाहत रखता है.
कोई तो मुझे पाकर,
सागर सा ज़िन्दगी जीता है,
जहाँ मै नही,
वो बूंद बूंद को रोता है,
मुझसे ही पूरी है ,
जीवन की कहानी,
बस जाऊं मै जहाँ,
ना आये आँखों में ,
गम की पानी.
हर आँख की चाहत है ,
बस मेरे आंसू भरना.
चंचलता की मै मूरत हूँ,
लोग कहते हैं , मै खूबसूरत हूँ.
बोलो कौन हूँ मै ?
ख़ुशी हूँ मै.
" रजनी नैय्यर मल्होत्रा "
सोमवार, जनवरी 17, 2011
ख़ुशी हूँ मै.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
13 comments:
बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति.......बिल्कुल सच्चाई बयां करती हुई.
मुझसे ही पूरी है ,
जीवन की कहानी,
बस जाऊं मै जहाँ,
ना आये आँखों में ,
गम की पानी.
सुंदर भावाभिव्यक्ति.....
सुंदर कविता के लिए आभार
आदरणीय रजनी मल्होत्रा नैय्यर जी
नमस्कार !
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
सुंदर मनोभावों की सशक्त अभिव्यक्ति.
खुशी पर अच्छा सोच बधाई |
आशा
mera hardik aabhar aap sabhi ko yun hi sneh milta rahe aapka ..........
"कोई तो मुझे पाकर,
सागर सा ज़िन्दगी जीता है,
जहाँ मै नही,
वो बूंद बूंद को रोता है,"
निर्मल भावयुक्त सुन्दर कविता
बिलकुल सच कहा ख़ुशी के बारे में
बहुत अच्छी लगी कविता
बधाई
आभार
मुझसे ही पूरी है ,
जीवन की कहानी,
बस जाऊं मै जहाँ,
ना आये आँखों में ,
गम की पानी.
बहुत सुन्दर सोच के साथ सशक्त अभिव्यक्ति.
मुझसे ही पूरी है ,
जीवन की कहानी,
बस जाऊं मै जहाँ,
ना आये आँखों में ,
गम की पानी.
Rajni jee, aap aajkal barabar nahi dikhte, lekin jab bhi aate ho..ek bhaw bhare khubsurat rachna ke saath...kya baat hai....khushiyon ko kitna khubsurat roop diya aapne...badhai..
aap sabhi ko hardik naman yun hi sneh milta rahe kavy aur nikhar jayega mera..........
वाह रजनी जी वाह
हर आँख की चाहत है ,
बस मेरे आंसू भरना.
चंचलता की मै मूरत हूँ,
लोग कहते हैं , मै खूबसूरत हूँ.
बोलो कौन हूँ मै ?
ख़ुशी हूँ मै.
Sunder rachna , dil ko chu gayi ..
http://amrendra-shukla.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें