चलने की कर तू शुरू ,
मंजिल की तलाश में,
राह का क्या है ,
वो खुद ही बन जायेगा,
मानती हूँ,
ठोकर भी ,
आते हैं राह में,
तू बन जमीं ,
किसी के वास्ते ,
कोई तेरा,
आसमां बन जायेगा.
"रजनी "
बुधवार, मई 05, 2010
तू बन जमीं किसी के वास्ते
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
9 comments:
nice
चलने की कर सुरुआत
मंजिल की तलाश में
राह का क्या
वो खुद बन जाएगी
मानती हूँ ठोकरें भी खाओगे राह में
तू बन ज़मी किसी के वास्ते!
थोडा सा फेरबदल किया है बुरा मत मानियेगा!
कोई तेरा आसमा बन जाएगा ! ये पंक्ति छूट गयी थी!
खूबसूरत पंक्रियां.. लिखती रहें। साधुवाद
सुन्दर कविता में छुपा एक प्रेरक सन्देश .....धन्यबाद
http://athaah.blogspot.com/
बढ़िया है.
हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
bahut hi gahre ehsaason kee zameen hai
aap sabhi ko hardik naman ,aapsbka sneh milta rahe
टिप्पणी पोस्ट करें