मैं बहुत परेशान हूँ अपने देश के हालत पर,
कोई लड़ रहा भाई- भतीजा कोई जातिवाद पर |
सरहद पर खून शहीदों का जैसे वारि की धारी है ,
हर दिन नए घोटालों में सनी सियासत सारी है |
जज़्बे पर हालात कभी, हालात पर जज्बा भारी है ,
हो जाओ तैयार नस्ल-ए-नव अब तुम्हारी बारी है |
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
कोई लड़ रहा भाई- भतीजा कोई जातिवाद पर |
सरहद पर खून शहीदों का जैसे वारि की धारी है ,
हर दिन नए घोटालों में सनी सियासत सारी है |
जज़्बे पर हालात कभी, हालात पर जज्बा भारी है ,
हो जाओ तैयार नस्ल-ए-नव अब तुम्हारी बारी है |
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
5 comments:
बेहतरीन लाजबाब प्रस्तुति,,,,
बहुत सुंदर रचना,,,,,,रजनी जी
RECENT POST ...: आई देश में आंधियाँ....
बहुत सुंदर
परेशान बहुत से लोग हैं
इसीलिये लिख जाते हैं
परेशान इंसान उस को
पढ़ भी जाते हैं
अच्छा लिखा है बहुत
कह कर भी जाते हैं
थोड़े से इससे भी तो
कभी परेशान हो जाते हैं
चुपचाप मुँह बना ले जाते हैं !
bahut sundar rajni ji vaah meri pahli tippani shayad spam me gai
हो जाओं तैयार नस्ले नव तुम्हारी बारी है ..
सही है !!
mera hardik aabhar ...........aap sabhi ko apna kimti samay diya ..
Dhirendra ji.......
shastri sir ji.......
shushil sir ....
rajesh mam......
sangeeta ji.......
एक टिप्पणी भेजें