एक सुर्ख़ गुलाब देकर
कर देते हैं
अपनी भावनाओं का
इजहार लोग़
यदि
यही है
अपने प्रीत को बयाँ करना
तो कई बार बांधे मैंने
तुम्हारे जुड़े में सुर्ख़ गुलाब |
और , तुम मुस्कुरा कर
अपने हाथों से
छू कर गुलाब को
कह देती हर बार
कितनी फबती है
मेरे गौर वर्ण पर,
काले बालों में
यह लाल गुलाब !
मै हर बार ठगा सा रह गया
शायद
कभी तो समझ पाओगी
मेरे अनकहे अहसास को |
क्या ये गुलाब
जिसे ,
प्रेम का प्रतीक कहते आये हैं लोग़
वो रह गया
मात्र एक
श्रृंगार बन कर |
कभी देवताओं के सर का,
कभी रमणी के ?
कर देते हैं
अपनी भावनाओं का
इजहार लोग़
यदि
यही है
अपने प्रीत को बयाँ करना
तो कई बार बांधे मैंने
तुम्हारे जुड़े में सुर्ख़ गुलाब |
और , तुम मुस्कुरा कर
अपने हाथों से
छू कर गुलाब को
कह देती हर बार
कितनी फबती है
मेरे गौर वर्ण पर,
काले बालों में
यह लाल गुलाब !
मै हर बार ठगा सा रह गया
शायद
कभी तो समझ पाओगी
मेरे अनकहे अहसास को |
क्या ये गुलाब
जिसे ,
प्रेम का प्रतीक कहते आये हैं लोग़
वो रह गया
मात्र एक
श्रृंगार बन कर |
कभी देवताओं के सर का,
कभी रमणी के ?
"रजनी नैय्यर मल्होत्रा"
6 comments:
aaj ke diwas per sunder rachna........
खूबसूरत कविता।
सादर
सुन्दर रचना....
Roshi ji,,,,,,,,,,yashvant ji, sanjay ji aap sabhi ko mera hardik sukriya,
bahut sundar...muhabbat ka ehsaas bahut haseen hota hai..sundar kriti.
सार्थक प्रश्न उठाया है समाज से ...
एक टिप्पणी भेजें