रविवार, जून 12, 2011

कर्तव्यों के बोझ तले, दोनों ही गिरवी हैं

देर से आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ आप सभी के ब्लॉग पर नहीं जा सकी ,काफी दिन तक ब्लॉग परिवार  से दूर रही परीक्षाएं चल रही थीं .अब धीरे धीरे सबके ब्लॉग पर जाना हो पायेगा ...



कर्तव्यों की डोर से बंधी सांसें,
हर पल धड़कती हैं ,
धड़कनों पर बंदिश नहीं
इंसान का,
समय चक्र के सुइयों के साथ,
वो बंधी है,
क़दम   भागते,दौड़ते,
हाथ भी मशीनों से,
हर पल देते हैं धड़कन का साथ,
क्योंकि,
कर्तव्यों के बोझ तले,
दोनों ही गिरवी हैं ,
चाहे वो जिस्म हो या धड़कन.

"रजनी नैय्यर मल्होत्रा."

16 comments:

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

वाह ..बहुत बड़ी बात कह गयी आपकी यह छोटी से बात ... बहुत खूब..

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

कर्त्तव्यों का बोझ ही ऐसा होता है...

मदन शर्मा ने कहा…

मन के एहसासोँ की अच्छी अभिव्यक्ति हुई हैँ। ....आभार रजनी मल्होत्रा नैय्यर जी

मदन शर्मा ने कहा…

मन के एहसासोँ की अच्छी अभिव्यक्ति हुई हैँ। ....आभार रजनी मल्होत्रा नैय्यर जी

मदन शर्मा ने कहा…

मन के एहसासोँ की अच्छी अभिव्यक्ति हुई हैँ। ....आभार रजनी मल्होत्रा नैय्यर जी

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

aap sabhi ko mera hardik aabhar dr. nutan ji......

veena ji ....

madan ji .....
aap sabhi k sneh manobal ko badhate hain......

Patali-The-Village ने कहा…

मन के एहसासोँ की अच्छी अभिव्यक्ति|

Kunwar Kusumesh ने कहा…

कर्तव्य तो निभाना ही पड़ता है.बढ़िया कविता है.

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

bahur bahut sukriya ..........aap sabhi ka sneh yun hi milta rahe.......

Dr Varsha Singh ने कहा…

कर्त्तव्यों के प्रति अच्छी अभिव्यक्ति ....अच्छी कविता...

हार्दिक शुभकामनायें।

Sunil Kumar ने कहा…

कर्तव्यों के प्रति वफ़ादारी नजर आ रही खुबसूरत अहसास.....

Mohinder56 ने कहा…

सुन्दर भाव भरी रचना.

इन सांसों का जिन्दगी से रिश्ता है
वही निभा रहा हूं इसे जी कर के

MANISH KUMAR ने कहा…

sabhi ne sub kuch kah diya mere liye words nahi hai..... .

MANISH KUMAR ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Unknown ने कहा…

achhi abhivyakti...aur achhi rachna..

Roshi ने कहा…

sunder abhivyakti