गुरुवार, दिसंबर 03, 2009

मैंने एक महल बनाया है ख़्वाबों का

मैंने एक,
महल बनाया है ,
ख़्वाबों का,
इसमें,
रंग भरे हैं ,
मेरे सपनों ने,
प्रेम की,
विश्वास की दीवारें हैं,
और,
चुलबुली सोंच,
ईसमें,
लहराते हैं ,
चिलमन बन कर,
इस महल में ,
मेरे साथ,
मेरे सपनों का,
शहजादा है,
जिसके साथ,
ताउम्र ,
इस महल में,
राज करने का,
दिल का इरादा है.

 "रजनी"

2 comments:

DP KUKDU KU ने कहा…

jab shahjada aapke sath hai, to fir aap mahal mai raaj kis per karna chahti ho?

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

khawabon ke mahal me sapno ka shahjada ke saath.........kyonki wo mahal bhi khwab ka hi hai........