बुधवार, मई 06, 2020

जब ज़िंदगी मुख़्तसर है


जब ज़िंदगी मुख़्तसर है दुआएँ भी क्या करें  
आधी मनाने में निकले आधी  आज़माने  में
*******************************
ओढ़ रखी  हैं जो उदासियों  ने  चादर 
 मुस्कुराहटें कह रही फेंक दे उतार  के
*******************************
फेंक कर सिक्के कभी दी गईं किसी मजबूर को
उसकी दुआएँ भी कभी लग जाती है  इंसान को

**********************************
ऐसे रीझ पड़ी मुझपर अँधेरी    बस्तियाँ
जैसे  कोई जगमगाता सूरज मेरे पास हो 
 *********************************
ज़िंदगी तेरा हर फ़ैसला मंज़ूर है
बस वक़्त को मेरे हक़ में कर  दे 
******************************

बेबसी  बेक़सी    दर्द  चैन    ख़ुशी
ज़िंदगी  बता क्या क्या तेरे नाम हैं
*******************************


प्रफुल्लित  है सृष्टि सारी  झूम रहे धरती अम्बर 
बस रोक लग गयी भागते मानव की  रफ़्तार  को 
*******************************
बढ़ जाता है सौन्दर्य सँवरने से 
श्रृंगार   हुस्न  का  मददगार  है

"लारा"




9 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

आदरणीय बहुत बहुत आभार🙏

yashoda Agrawal ने कहा…

आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में शुक्रवार 08 मई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

आदरणीय यशोदा जी आभार 🙏

Onkar ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

धन्यवाद आप सुधिजनों का 🙏

Jyoti khare ने कहा…

बहुत सुंदर सृजन

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

आभार ज्योति जी