शनिवार, सितंबर 10, 2011

हर तरफ अब तो आतंकी शोर है

हर तरफ अब तो आतंकी शोर है,
निशाने पर दिल्ली, मुम्बई, कभी बंगलोर है.

काला चश्मा, तेल कान में डाले सरकारे आला बैठिये,
जब हो जाएँ हादसे कहते हैं कैसे आ गए घुसपैठिये.

भोली जनता होती  रही  आतंकी शिकार है ,
बिन चाभी के ताला सा लोकतंत्र बेकार है.

राह चलना मुश्किल अब तो हथेलियों में जान है,
अंधी बहरी व्यवस्था पर जनता कुर्बान है.

समय समय ये खून खराबा बदला हुआ परिवेश है
हो जाओ खुद ही तैयार  खतरे में  देश है .



27 comments:

Kunwar Kusumesh ने कहा…

सामयिक और सटीक रचना है.

संजय भास्‍कर ने कहा…

क्या ग़जब की रचना...बिल्कुल आज के परिवेश को पानी पिलाती...बधाई और आभार

Kailash Sharma ने कहा…

आज के परिवेश को उकेरती बहुत सटीक प्रस्तुति..

प्रेम सरोवर ने कहा…

सत्य को ऊजागर करती आपकी अभिव्यक्ति मन के संवेदनशील तारों को झंकृत कर गयी । आपके पोस्ट पर पहली बार आया हूँ । मेरे पोस्ट पर आपका निमंत्रण है । धन्यवाद ।

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत सही कहा आपने, हो जाओ खुद तैयार खतरे में देश है। इन सब के लिए अब हमें ही तैयार होना पड़ेगा।

vandana gupta ने कहा…

सामयिक और सटीक रचना

Unknown ने कहा…

बहुत सार्थक रचना | मेरे ब्लॉग में भी आयें |
मेरी कवितारे ब्लॉग में भी आयें |
मेरी कविता

Unknown ने कहा…

बहुत सार्थक रचना | मेरे ब्लॉग में भी आयें |
मेरी कवितारे ब्लॉग में भी आयें |
मेरी कविता

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

आप सभी सुधि जनों को यहाँ तक आने के लिए मेरा आभार, ऐसी घटनाएँ जो घट रही उनसे सम्बंधित रचनाएँ सभी तक पहुंचे यही हमसभी का उदेश्य है . पर मेरे साथ एक परेशानी है जब भी बारिश होती है मेरा नेट काम ही नहीं करता जिस कारण मै शनिवार रात से कल तक वंचित रही किसी भी पोस्ट तक आने के लिए....माफ़ी चाहती हूँ

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

कुशुमेश जी ,.. आभार ऐसे प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए...

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

संजय भाई आपको भी शुक्रिया ....

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

कैलाश जी बहुत बहुत आभार आप सभी के बोल प्रेरणा तुल्य हैं....

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

प्रेम जी ......आभार यूँ सराहने के लिए.......

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

मनोज जी आभारी हूँ , यूँ ही प्रोत्साहन मिलता रहे .

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

डॉ. शास्त्री जी आपका मागदर्शन मिलता रहे यूँ ही प्रोत्साहन से ...

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

वंदना जी ....आपका आना सुखद लगा स्नेह मिलता रहे....

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

प्रदीप जी आभार समय देने के लिए .......

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

सुन्दर कविता रजनी जी बधाई और शुभकामनायें

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

सुन्दर कविता रजनी जी बधाई और शुभकामनायें

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

सुन्दर कविता रजनी जी बधाई और शुभकामनायें

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ ने कहा…

आप इतना अच्छा लिखती हैं और मेरी नज़रों से दूर रहीं अब तक! यह मेरा दुर्भाग्य था।

अभिषेक मिश्र ने कहा…

सामायिक रचना है यह आपकी. झाड़खंड से एक और ब्लॉगर से परिचित हो अच्छा लगा.

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

संवेदनशील रचना ...

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आज के माहोल का सही सटीक चित्रण किया है आपने इस गज़ल में ... कडुवा सच है ये ..

Kunwar Kusumesh ने कहा…

हिंदी दिवस की शुभकामनायें

Human ने कहा…

जागरूकता व सामयिक चिंतन से पूर्ण एक अच्छी रचना

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

bahut bahut sukriya aap sabhi ko